Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चंद्र दर्शन के बगैर पूरा नहीं होता करवा चौथ व्रत, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय

Karwa Chauth

Karwa Chauth

करवा चौथ (Karwa Chauth) पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ में विवाहित महिलाएं अपने पति के जीवन की सुरक्षा और दीर्घायु के लिए कठोर उपवास रखती हैं। इसके बाद चंद्रमा उदय होने के बाद और अर्घ्य देने के बाद ही महिलाएं अपना व्रत पूर्ण करती हैं। आइए जानते हैं इस बार करवा चौथ (Karwa Chauth) पर आपके शहर में चांद कब निकलेगा?

करवा चौथ (Karwa Chauth) की तिथि

कार्तिक मास (Kartik Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ: 31 अक्टूबर, मंगलवार, रात्रि 09:30 मिनट से कार्तिक मास (Kartik Month)  के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि समाप्त:1 नवंबर, बुधवार, रात्रि 09:19 मिनट तक चतुर्थी तिथि का चंद्रोदय 1 नवंबर को होगा। इसलिए इसी दिन करवा चौथ  का व्रत (Karwa Chauth Vrat) किया जाएगा।

करवा चौथ (Karwa Chauth) पूजन का शुभ मुहूर्त

पूजा शुभ मुहूर्त- शाम 05:34 मिनट से 06: 40 मिनट तक

पूजा की अवधि- 1 घंटा 6 मिनट

अमृत काल- शाम 07:34 मिनट से 09: 13 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग- पूरे दिन और रात

करवा चौथ (Karwa Chauth) पर कब निकलेगा आपके शहर में चांद

करवा चौथ (Karwa Chauth) के मंत्र

करवा चौथ पूजन के दौरान करें इन मंत्रों का जाप

श्रीगणेश का मंत्र – ॐ गणेशाय नमः

शिव का मंत्र – ॐ नमः शिवाय

पार्वतीजी का मंत्र – ॐ शिवायै नमः

स्वामी कार्तिकेय का मंत्र – ॐ षण्मुखाय नमः

चंद्रमा का पूजन मंत्र – ॐ सोमाय नमः

‘मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’

‘नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।’

Exit mobile version