Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन है करवा चौथ, नोट कर लें पूजन सामग्री

Karwa Chauth

Karwa Chauth

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखा जाता है। इस साल 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस दिन व्यतीपात योग कृत्तिका नक्षत्र और विष्टि, बव और बालव करण का योग बन रहा है। इस योग में पूजा पाठ करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां और सुख-समृद्धि का वास होता है। करवा चौथ का दिन वैवाहिक जीवन में खुशियां और प्रेम व स्नेह बढ़ाता है। इस पर्व को पत्नी के पति के प्रति समर्पण और भक्ति का प्रतीक माना जाता है।

करवा चौथ (Karwa Chauth) मुख्य रूप से पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए उपवास रखती है। साथ ही करवा माता की पूजा करती हैं। इस व्रत में चंद्रमा की खास भूमिका होती है, क्योंकि व्रती महिलाएं चंद्रोदय के बाद ही व्रत का पारण करती हैं। इस दौरान पूजा को हमेशा संपूर्ण विधि से करना चाहिए। आइए करवा चौथ (Karwa Chauth) की पूजन सामग्री के बारे में जानते हैं।

करवा चौथ (Karwa Chauth) तिथि 2024

इस साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 20 अक्तूबर 2024 को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर होगा, जो 21 अक्तूबर 2024 को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी।

पूजा का समय

करवा चौथ (Karwa Chauth) पर पूजा का शुभ समय 20 अक्तूबर की शाम 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा। ये मुहूर्त शाम 7 बजकर 02 मिनट तक रहने वाला है।

चांद निकलने का समय

पंचांग के अनुसार इस साल चांद निकलने का समय शाम 7 बजकर 44 मिनट का है। ऐसे में आप 7 बजकर 44 मिनट के बाद से व्रत का पारण कर सकते हैं।

करवा चौथ (Karwa Chauth) पूजा सामग्री

लकड़ी का आसान
देसी घी
पान
सींक
कलश
हल्दी
रोली
मौली
मिठाई
छन्नी
लोटे में भरने के लिए चावल
दान की सामग्री
अक्षत
चंदन
फल
पीली मिट्टी
फूल
मिट्टी या तांबे का करवा और ढक्कन
करवा चौथ व्रत कथा किताब

Exit mobile version