Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम सीजेन खान बोले श्वेता मेरी पहली और आखिरी गलती

छोटे पर्दे का सबसे पुराना और सबसे मशहूर सीरियल  ‘कसौटी जिंदगी की’ गिनती टीवी की दुनिया के बेहतरीन टीवी शोज में होती है। शो के हर एक किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। शो में अनुराग बसु बनकर सीजेन खान और प्रेरणा बनकर श्वेता तिवारी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। लेकिन शो के दौरान जहां एक ओर दोनों के बीच खटपट की खबरें सुनने को मिलती थी तो वहीं ऐसी खबरें भी सुनने को मिली थीं कि सीजेन और श्वेता रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उस वक़्त सीजेन ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।

अब हाल ही में सीजेन ने इंडिया फोरम्स संग बातचीत की, इस दौरान उन्होंने श्वेता के बारे में कहा, ‘श्वेता तिवारी मेरी पहली और आखिरी गलती थीं। इसके अलावा मैं कुछ अलग से नहीं कहना चाहता हूं। मुझे अब उनसे कोई मतलब नहीं है और वे मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती हैं।’ इसके साथ ही सीजेन ने ये भी कहा कि मैं उनकी तरह जिंदगी में किसी को इस तरह नहीं देखूंगा और न ही भविष्य में मैं किसी के इतना करीब नहीं हो पाऊंगा।

24 घंटे में छाई ‘तारक मेहता’ की नई  ‘दयाबेन’, फैंस ने की शो पर लाने की मांग

याद दिला दें कि जिस वक्त शो टेलिकास्ट होता था, उस वक्त भी दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। इस पर सीजेन ने कहा, ‘कसौटी जिंदगी की, मेरे लिए उतना ही क्लोज रहा, जितना की श्वेता के लिए रहा, लेकिन हम दोनों ही काफी प्रोफेशनल थे।

हम सिर्फ अपने सीन्स करते थे और डायरेक्टर के कट बोलते ही अपनी अपनी जगहों पर चले जाते थे। हम ने ये बात अच्छी तरह से सीख ली थी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सीजेन ने ये बात भी कही कि एक वक्त पर वे दोनों दोस्तों से बढ़कर थे, हालांकि अब दोनों के रास्ते एक दम अलग हैं और उस वक्त भी दोनों रोबोट बन चुके थे।

 

Exit mobile version