नई दिल्ली| काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) आज अंडर ग्रेजुएट्स एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी करेगा। रात 8 बजे नतीजे जारी किए जाएंगे। आज बीएचयू अंडर ग्रेजुएट्स एंट्रेंस टेस्ट के पहले फेज के नतीजे जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की गई थी। यूनिवर्सिटी B.Com. (Hons.)/B.Com. (Hons.) Financial Market Management(133), B.Sc. (Hons.) Maths Group (181), B.Sc. (Hons.) Bio. Group (182), B.A. LL.B. (Hons)(137), B.A. (Hons.) Arts/Social Sciences (101), and B.Sc. Ag. (Hons.) (135) के नतीजे जारी करेगी।
जबकि 9 सितंबर से 18 सितंबर के बीच आयोजित हुईं विभिन्न कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे 5 अक्टूबर तक जारी करेगा। यानी अधिकांश स्नातक कोर्सेज प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।
बेटी पलक के साथ श्वेता तिवारी के जन्मदिन की खास तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहीं
इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू होगी और 10 अक्टूबर तक चलेगी। कॉल लेटर भी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवार वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।
इससे पहले बीएचयू ने कई स्नातकोत्तर कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार, 25 सितंबर को जारी कर दिया। बीएचयू ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश के 202 शहरों में 24 से 31 अगस्त, 2020 तक आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं।