Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काशी के अरुण को दिल्ली में लगा 100 करोड़वां टीका, प्रधानमंत्री भी रहे मौजूद

वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण के लिए चल रहे टीकाकरण में देश में 100 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है। इसमें वाराणसी का नाम भी खास तौर पर जुड़ गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वाराणसी निवासी दिव्यांग अरुण राय को 100 करोड़वां वैक्सीन का टीका लगा। इस दौरान मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने अरुण से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री से बातचीत के बात अरुण पूरे दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहे।

वाराणसी से दिल्ली घूमने गये अरुण राय को वहां के आरएमएल अस्पताल में टीका लगा। अरुण प्रधानमंत्री से बातचीत कर काफी खुश दिखे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री ने पूछा कि टीके का पहला डोज है कि दूसरा । इस पर अरुण ने बताया कि पहली डोज है।

इस पर प्रधानमंत्री ने पूछा कि अब तक टीका क्यों नहीं लगवाई। इस पर अरुण ने कहा- मैं खांटी बनारसी हूं। मेरे मन में यह भ्रम था कि मुझे कोरोना नहीं होगा। इसलिए टीका लगवाने के लिए पहल नहीं की। लेकिन जब देश में 70 करोड़ लोगों को टीका लग गया। इस बारे में प्रधानमंत्री लगातार लोगों को जागरूक कर रहे, तब मैंने टीका लगवाने का संकल्प लिया। अरुण ने बताया कि तभी मैंने मन में सोच लिया था कि 100 करोड़वां टीका लगवाऊंगा। यह महज संयोग रहा कि दिल्ली में टीका लगा। अरुण ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि प्रधानमंत्री का साक्षात दर्शन करने का मौका मिला। अफसोस भी जताया कि प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी नहीं ले पाये।

Exit mobile version