Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कश्मीर: शॉपिंग कम रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

जम्मू-कश्मीर के बंदीपोरा जिले में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अलूसा क्षेत्र में स्थित स्थानीय नागरिक अकाफ के शॉपिंग कम रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में तड़के करीब दो बजे आग लग गई। दमकलकर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।

सिद्धार्थनगर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार पलटी, तीन बच्चों समेत छ्ह की मौत

परिसर में स्थित छह दुकानें और चार कमरों का मकान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में लाखों रूपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version