Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कश्मीर टाइम्स अखबार के ऑफिस में रेड, AK-47 की गोलियां और ग्रेनेड का लिवर बरामद

Kashmir Times

Kashmir Times

जम्मू में कश्मीर टाइम्स (Kashmir Times) के ऑफिस में स्टेट इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (SIA) ने गुरुवार रेड की। एजेंसी ने छापेमारी में हथियार बरामद किए हैं। रेड के दौरान AK-47 की गोलियां, पिस्टल और ग्रेनेड का लिवर बरामद हुआ है। एजेंसी के अनुसार, SIA ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता और आतंकवादी विचारधाराओं का समर्थन करने के आरोप में कश्मीर टाइम्स (Kashmir Times) अखबार के जम्मू स्थित मुख्य कार्यालय पर छापा मारा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकार वेद भसीन द्वारा संचालित कश्मीर टाइम्स (Kashmir Times) ने कुछ समय से जम्मू से अपने प्रिंट संस्करण का प्रकाशन बंद कर दिया है और अब यह मुख्य रूप से ऑनलाइन ही संचालित होता है।

भसीन के निधन के बाद उनकी बेटी अनुराधा भसीन और उनके पति प्रबोध जामवाल ने अखबार की बागडोर संभाली थी। हालांकि, दोनों अमेरिका चले गए हैं और पिछले कुछ सालों से वहीं रह रहे हैं। इसकी वेबसाइट पर प्रबोध को संपादक और अनुराधा को प्रबंध संपादक बताया गया है।

छापेमारी सुबह करीब छह बजे शुरू हुई और SIA अधिकारियों ने अखबार के प्रबंधक संजीव केरनी को कार्यालय खोलने के लिए उनके घर से बुलाया।

Exit mobile version