नई दिल्ली| बिग बॉस 14 में अब कश्मीरा शाह राहुल महाजन एंट्री लेने वाले हैं। जी हां, शो में एक्स कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं और इनके आने के बाद घर में खूब हंगामा होने वाला है। बता दें कि राहुल और कश्मीरा दोनों इस शो में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ चुके हैं और दोनों ही काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स थे। अब इस सीजन में आने के बाद ये दोनों बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए कई चुनौती लाने वाले हैं।
निक्की तंबोली ने बताया- 19 साल की उम्र में हुई थी किडनैप
बता दें कि कश्मीरा शाह बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं। इसके बाद वह पिछले सीजन में अपनी ननद आरती सिंह को सपोर्ट करने आई थीं। वहीं राहुल इस शो के दूसरे सीजन में नजर आए थे। राहुल उस समय काफी सुर्खियों में रहे थे।
हाल ही में वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान घरवालों से पूछते हैं कि आपको क्या लगता है कि फिनाले वीक कब है? इस पर निक्की तंबोली जवाब देती हैं कि जनवरी के पहले हफ्ते में। इस पर सलमान धमाकेदार खुलासा करते हैं। कहते हैं कि अब सीन पलटेगा और फिनाले वीक जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते है।