9 दिसंबर को अभिनेता विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध गए थे। इसके बाद से ही कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, पहले जहां विकी- कटरीना ने अपने वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए तो वहीं अब कपल ने पहली रसोई से जुड़ा पोस्ट किया है।
शादी के बाद कटरीना कैफ ने अपने ससुराल की रसोई में हलवा बनाया, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। देखते ही देखते कटरीना कैफ की इंस्टा स्टोरी वायरल हो गई, वहीं कुछ देर बाद ही पति विक्की कौशल ने उस हलवे को चखकर उसका टेस्ट भी बताया।
दरअसल हाल ही में कटरीना कैफ ने अपने ससुराल में पहली बार सूजी का हलवा बनाया है। कटरीना ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस तस्वीर में कटरीना कैफ के हाथ में कटोरी दिख रही है, जिस में हलवा है। इस तस्वीर के साथ कटरीना ने लिखा है- मैंने बनाया है। कटरीना ने अपनी स्टोरी में ये भी बताया कि विक्की के यहां रसोई की इस रस्म को ‘चौका चरधाना’ कहते हैं।
पत्नी कटरीना कैफ के हाथों से बना हलवा खाकर विकी कौशल ने भी रिएक्ट किया है। विक्की कौशल ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विकी के हाथों में कटोरी है, जिस में सूजी का हलवा है। इसके साथ ही विक्की ने स्टोरी में लिखा- अभी तक का सबसे बेस्ट हलवा। इसके साथ ही विक्की ने किस वाले इमोजीस भी इस्तेमाल किए हैं।