मुंबई। कैटरीना कैफ दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार विजय सेतुपति के साथ काम करती नजर आयेंगी। बॉलीवुड में चर्चा है कि कैटरीना कैफ ने एक फिल्म साइन की है और वह इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति के ऑपोजिट नजर आएंगी। कैटरीना कैफ निर्दशक श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में काम करेंगी और इस फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे।
जासूसी करने वाले सैनिक का था मेरठ से गहरा नाता, खुफिया एजेंसियों का खुलासा
कैटरीना कैफ इस समय अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। निर्देशक रोहित शेट्टी की इस फिल्म में कैटरीना के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे। इसके अलावा कैटरीना कैफ हॉरर कॉमिडी ‘फोन भूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ काम कर रही हैं। वहीं, विजय सेतुपति सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मानागरम’ के हिंदी रीमेक के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन संतोष सिवन करेंगे और विजय सेतुपति हास्य भूमिका निभाएंगे।