Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कटरीना ने किया कोरोना काल में 100 बैकग्राउंड डांसर्स के एकाउंट्स में पैसे ट्रान्सफर

Katrina helping 100 background dancers

कटरीना बैकग्राउंड डांसर्स की मदद Katrina helping 100 background dancers

मुंबई. कोरोना महामारी के बीच कई बॉलीवुड कलाकार लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं। चाहे वह प्रवासी मजदूरों हो या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूर सभी की मदद के लिए आगे बढ़ रहे है।

हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी बैक ग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए आगे आई हैं। हालांकि अब शूटिंग शुरू हो गई हैं, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे कलाकार है जो काम न मिलने से बेहद परेशान हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स के बाद अब कटरीना कैफ ने बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।

फाइनल ईयर की परीक्षाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को 14 अगस्त तक टाला

बॉलीवुड कोविड -19 के कारण पूरी तरह से लॉकडाउन में चला गया है। जिससे डांसर्स के पास काम न होने के कारण उन्हें संकट का सामना करना पड़ रहा है। संकट कम जरूर हुआ है लेकिन टला नहीं है। कटरीना ने 100 बैकग्राउंड डांसर्स के बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं। जिससे वो कुछ छोटा-मोटा काम शुरू कर अपनी आजीविका चला सके।

कटरीना से पहले शाहिद कपूर भी बैकग्राउंड डांसर की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने उन सभी बैकग्राउंड डांसर्स के बैंक एकाउंट में पैसा ट्रांसफर किए थे, जिन्होंने शाहिद के साथ काम किया था। इसके साथ ही शाहिद कपूर ने करीब 40 डांसर्स से लगातार 2-3 महीने तक उनका समर्थन करने और उन्हें सहारा देने का वादा भी किया था।

 

Exit mobile version