औरैया। जिले में कोरोना काल में अनाथ हुए दो बच्चों को केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने सोमवार को ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना’ के तहत गोद लिया।
किशोर (Kaushal Kishore) सोमवार को औरैया में केयर फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में जिले के बिधूना क्षेत्र के अर्जुन व सोनम को गोद लिया और उन्हें अपना पर्सनल मोबाइल नंबर भी दिया।
इसके अलावा ‘पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना’ के तहत 10 लाख रुपये की सहायता से सम्बंधित दस्तावेज सौंपे। साथ ही बताया कि इन बच्चों को 4 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता भी मिलेगा। पढ़ाई के लिए जरूरत पड़ने पर बच्चों को ऋण भी दिया जाएगा।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े सीएम योगी, मौजूद रहे बेसहारा बच्चे
इस दौरान किशोर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत स्कॉलरशिप व हायर एजुकेशन के लिए मोदी सरकार लोन भी देगी। पीएम केयर्स उसमें उनकी मदद करेगा। उनके लिए अंत्योदय योजनाओं के जरिए हर महीने चार हजार रुपए के भत्ते की भी व्यवस्था की गई है।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।