उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कोरोना वायरस संक्रमण नहीं रुक रहा है। जिले के मुख्य विकास अधिकारी एवं डीपीआरओ समेत मंगलवार को 12 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1682 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी एन चतुर्वेदी ने यहां बताया कि मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, उनकी पत्नी एवं तीन बच्चों की जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है।
विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने राकेश मिश्रा को मल्हनी से बनाया प्रत्याशी
जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल जी ओझा की जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। दोनों अधिकारियों को होम आइसोलेशन करा दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में 827 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। 22 कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। 699 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का होम आइसोलेशन पूर्ण हो चुका है जबकि 133 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।