Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Kaushambi Triple Murder: आरोपियों की तलाश में जुटीं पुलिस की 8 टीमें, अब तक 2 अरेस्ट

Kaushambi Triple Murder

Kaushambi Triple Murder

कौशांबी। जिले में जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्या (Kaushambi Triple Murder) कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव की है। यहां रहने वाले 60 साल के होरीलाल का गांव के ही विनोद से जमीन का विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह होरीलाल, उसकी 22 साल की बेटी ब्रिजकली और 26 साल के दामाद शिवसरन की सोते समय धारदार हथियार और गोली मारकर हत्या (Kaushambi Triple Murder) कर दी गई। इस हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने आरोपियों समेत कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया।

प्रेग्नेंट बेटी, दामाद और ससुर की निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने घरों में लगाई आग; मचा हड़कंप

ट्रिपल मर्डर और आगजनी की जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश श्रीवास्तव कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। काफी प्रयास और समझाने बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसी बीच प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर, कमिश्नर विजय विश्वास पंत और आईजी चंद्रप्रकाश मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की।

बेटे की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ FIR

पुलिस ने मृतक के बेटे सुभाष पासी की तहरीर पर गुड्डू यादव, अमर सिंह, अमित सिंह, अरविंद सिंह, अनुज सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश और अजित के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की। अमित और अमर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमों को लगाया गया है।

Exit mobile version