Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रुबीना दिलैक के साथ बहस पर कविता कौशिक बोलीं- कलेशी हो तुम

rubina kavita

रूबीना कविता

नई दिल्ली|  टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में रोज किसी न किसी बात को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच बहस होती नजर आती है। टास्क और ड्यूटीज को लेकर सदस्यों के बीच लड़ाइयां होती हैं। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कविता कौशिक और रुबीना दिलैक के बीच फल काटने को लेकर बहस हुई। इसमें कविता कौशिक ने रुबीना को ‘कलेशी’ कहा।

एक लाख 60 हजार के सवाल पर छोड़ा गौतम कुमार ने शो

दरअसल, जब कविता कौशिक, रुबीना दिलैक को फल काटने के लिए कहती हैं तो रुबीना इनकार कर देती हैं। कविता को उनका यह रवैया अच्छा नहीं लगता है, जिसके बाद वह रुबीना को कलेशी कहती हैं।

हाल ही में ‘बीबी टूअर’ टास्क में देखने को मिलेगा कि पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला से बैग खिंचने लगते हैं, लेकिन अभिनव हार नहीं मानते हैं। रुबीना इस बात पर कहती हैं कि ये दोनों गैंगअप करके यह कार्य कर रहे हैं जो कि गलत है।

Exit mobile version