नई दिल्ली| कविता कौशिक ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस 14 में एंट्री ली है। ऐसी खबरें थी कि कविता कौशिक की सलमान के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। लेकिन कविता ने इन खबरों को गलत बताया है। दरअसल, शो में जाने से पहले कविता ने बताया कि उनकी सलमान के साथ कोई बॉन्डिंग नहीं है लेकिन सलमान और उनके परिवार को एक्ट्रेस का शो एफआईआर काफी पसंद था।
कविता ने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि मेरी सलमान के साथ अच्छी बॉन्डिंग है लेकिन सलमान और उनके परिवार यानी अरबाज खान, सोहेल खान, सलीम अंकल और हेलन आंटी ने मेरा शो एफआईआर देखा है।
मां गौरी के साथ सैलून पहुंचीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना
सलीम अंकल ने मुझे लंच पर बुलाया था और कहा था, हमें तुम्हारा शो बहुत पसंद है। मुझे बहुत अच्छा लगा था कि उन्होंने मुझे स्पेशयली लंच पर बुलाया क्योंकि उन्हें मेरा शो पसंद था। मेरी उनके साथ बस यह छोटी मुलाकात थी। उस वक्त मुझे लगा जैसे मैं रानी हूं। इसके अलावा हमारी कोई दोस्ती नहीं है। काश होती…लेकिन ऐसा नहीं है।’
कविता से जब पूछा गया कि शो में उनके लिए कॉम्पटीशन कौन होगा तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में नहीं सोच रही। मैं बस अपना गेम खेलूंगी। हां अगर आप पूछते हैं कि मुझे पसंद कौन है तो मैं रुबीना दिलैक कहूंगी। रुबीना अच्छा खेल रही हैं और यह जरूरी तो नहीं कि 2 स्ट्रॉंग लोग आपस में लड़ें। दोनों एक दूसरे की तारीफ भी कर सकते हैं।’