Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर, लोग बोले वाइट फंगस

Kavita Kaushik shared a picture on social media, people said white fungus

Kavita Kaushik shared a picture on social media, people said white fungus

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी कविता कौशिक अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने व्हाइट बिकिनी में एकदम किलर तस्वीर पोस्ट की है। कविता इसमें बेहद अट्रैक्टिव दिख रही हैं। इंडस्ट्री के फ्रेंड्स में किश्वर मर्चेंट, राखी सावंत और मानसी पारेख सहित कई लोगों ने उनकी तारीफ की है। वहीं कुछ फॉलोअर्स ने नेगेटिव कॉमेंट भी किए हैं।

बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने लगाई यूट्यूबर कैरी मिनाटी की क्लास

बता दे बीते दिनों उन्होंने सोनू सूद पर दूध चढ़ाने पर उनके फैन्स को फटकार लगाई थी। अब उनकी लेटेस्ट तस्वीर इंटरनेट पर कहर ढा रही है। कविता बीच की थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ज्यादा दिन नहीं हुए जब बाहर की दुनिया में खुशहाल वक्त था। कविता के इस पोस्ट पर राखी सावंत ने लिखा है, हॉटेस्ट है मेरी स्वीटहार्ट। वहीं कई और लोगों ने भी उनकी तारीफ की है।  वहीं उनके फॉलोअर्स के भी मिल-जुले कॉमेंट्स दिखाई दिए। एक फॉलोअर ने कविता की तारीफ में लिखा है, 2021 का सबसे हॉट फोटो। वहीं एक और सोशल मीडिया यूजर ने व्हाइट फंगस कॉमेंट किया है।

 

Exit mobile version