Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KBC 13: अगस्त में आपके घरों में दस्तक दे सकते हैं ‘अमिताभ’

Amitabh' may knock in your homes in August

Amitabh' may knock in your homes in August

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) जल्द ही अपने सीजन 13 के साथ टीवी पर शुरु हो सकता है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि शो को हर बार की तरह ही इस बार भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस सीजन का पहला एपिसोड अगस्त, 2021 में प्रसारित हो सकता है। शो की रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरी हो चुकी है। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन के बाद सवालों के सही जवाब दिए हैं, उन्हें अब शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही मेकर्स अब एंट्रीज के इंटरव्यूज, लुक टेस्ट, आदि पर फोकस कर रहे हैं।

फातिमा सना शेख हुई बेरोजगार, महामारी खत्म होने का कर रही इंतजार

हालांकि कोरोना के चलते पिछले सीजन की तरह, इस बार भी अमिताभ बच्चन अपने घर पर ही कैंपेन की शूटिंग करेंगे। मेकर्स इस बार केबीसी को अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में लांच कर सकते हैं। ‘केबीसी 13’ के फॉर्मेट की बात करें तो पिछले सीजन के मुकाबले इस बार शो में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार भी कोरोना गाइडलाइन थी और इस बार भी इसे फॉलो करना पड़ेगा। कोरोना के चलते शो में ऑडियंस नहीं होगी। इस सीजन में भी ‘ऑडियंस पोल’ की जगह ‘वीडियो अ फ्रेंड’ लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। 15 सवालों के सही जवाब देने के बाद, कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ की रकम जीत सकते हैं।

 

 

Exit mobile version