Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KBC 13: चैनल ने हटाया ये प्रोमो, जानें पूरा मामला

KBC

kaun banega crorepati

कौन बनेगा करोड़पति के Mid brain Activation पर आने वाले ऐपिसोड को लेकर चैनल के ऑफिसियल वेबसाइट पर एक प्रोमो जारी किया गया था। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन ब्लाइंडफोल्ड किए एक लड़की के सामने खड़े हैं। यह लड़की क्लेम करती है कि वो किताब को महज स्मेल कर ही उसे पढ़ लेगी। इस प्रोमो के देखते ही Federation of Indian Rationalist Associations के प्रेसिडेंट नरेंद्र नायक ने चैनल को अड्रेस करते हुए ओपन लेटर लिखा है।

इस ओपन लेटर में यह लिखा गया है कि किस तरह ‘Mid brain Activation’ का इस्तेमाल पैरेंट्स को बेवकूफ बनाने के लिए किया जाता है। ऐसी चीजों को नेशनल टीवी पर इनकरेज करने से पूरे देश का मजाक भी बन सकता है।

ओपन लेटर के वायरल होते ही चैनल ने इस स्पेसिफिक हिस्से को अपने ऐपिसोड से हटा दिया है। ओपन लेटर में लिखा गया है कि किस तरह इस ऐपिसोड में एक यंग लड़की किताब को सूंघ कर पढ़ना महज स्कैम है जिसे अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर कई वैज्ञानिक इसे अनसाइंटिफिक प्रैक्टिस बता चुके हैं।

मैंगलोर के रहने वाले तर्कवादी नरेंद्र नायक ने अपने ओपन लेटर में लिखा है, अवैज्ञानिक प्रैक्टिस को यूं टीवी पर ब्रॉडकास्ट करने से कई पैरेंट्स को गलत इंफोर्मेशन जाएगी और साथ ही देश में ऐसे फ्रॉड लोग जो इस प्रैक्टिस से बच्चों की ब्रेन पावर को बढ़ाने का दावा करते हैं, उन्हें अपना बिजनेस बढ़ाने का मौका मिल जाएगा। इस तरह के दावों को पब्लिसिटी देना कई बार हमें ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर शर्मिंदा कर सकता है।

BB 15: राखी के पति ने शो पर लगाई फटकार, बोले- तुम चुप रहो, तू अगर….

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चैनल ने फौरन इस ओपन लेटर पर एक्शन लेते हुए इस स्पेशल ऐपिसोड के कुछ सीन्स को डिलिट कर दिया है जिससे पूरे शो को एडिट करना पड़ा है। साथ ही अपना ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी कर चैनल ने सफाई दी है कि आगे से लोगों के सेंटीमेंट का ध्यान रखा जाएगा। ऐसा कोई कॉन्टेंट को प्रोमोट नहीं किया जाएगा जिससे व्यूवर्स मिस इंफॉर्म हों। साथ ही इस तरह की चीजों को प्लैटफॉर्म पर लाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल की जाएगी।

Exit mobile version