रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) में अमिताभ बच्चन मौज-मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ते। शो के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सभी को उस वक्त पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर कर दिया जब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर आई कंटेस्टेंट उनकी होस्ट वाली कुर्सी पर जाकर बैठ गईं। हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में ऐसी सिचुएशन को हैंडल किया।
अमिताभ (Amitabh Bachchan) की कुर्सी पर बैठी कंटेस्टेंट
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोई ऑब्जेक्शन किए चुपचाप जाकर हॉटसीट पकड़ ली। सोनी टीवी ने इस खास एपिसोड का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। गुजरात के राजकोट से आईं कंटेस्टेंट Foram Makadiya एक टैक्स इंस्पेक्टर हैं जो गलती से अमिताभ बच्चन वाली कुर्सी पर विराजमान हो गईं। पहले तो उन्हें इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि उन्होंने गलत कुर्सी पकड़ ली है।
अमिताभ हुए हैरान
अमिताभ बच्चन पहले तो इस सिचुएशन को देखकर हैरान नजर आए, लेकिन फिर वह चुपचाप जाकर हॉटसीट पर बैठ गए। अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘फोरम जी, मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि मैं आज कितना खुश हूं कि मैं आज हॉट सीट पर बैठा हूं।’ अमिताभ बच्चन के यह बात कहने पर कंटेस्टेंट को अहसास हुआ कि उन्होंने गलत कुर्सी पकड़ ली है।
Google for Doodle पर दिखा भारत के बच्चे का टैलेंट, कंपनी देगी इतने लाख की स्कॉलरशिप
इस पर कंटेस्टेंट ने कहा, ‘सब उल्टा-पुल्टा हो रहा है।’ इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा- आप थोड़ा विचित्र हैं, जाना था वहां, पहुंच गईं यहां। इस पर फोरम ने जवाब दिया- सर ऐसे कनफ्यूज होकर कहीं पर भी चली जाती हूं, पर पहुंचती सही जगह पर हूं। बता दें कि अमिताभ बच्चन के शो में बनी इस अजीब सिचुएशन ने दर्शकों को खूब हंसाया।