‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की हॉट सीट पर 24 दिसंबर को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के डीआईजी ऑफिसर प्रीत मोहन सिंह बैठे। प्रीत मोहिन, पंजाब से ताल्लुक़ रखते हैं, लेकिन फिलहाल वो हैदराबाद में पोस्टेड हैं। 54 साल के प्रीत मोहन 24 दिसंबर के एपिसोड में हॉट सीट पर बैठने वाले पहलें कंटेस्टेंट थे, जिन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल का सबसे तेज़ जवाब दिया था।
हॉट सीट पर आने के बाद डीआईजी ऑफिसर ने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए हर सवाल का बड़ी समझदारी से जवाब दिया। अपनी चारों लाइफलाइन्स का इस्तेमाल करते हुए प्रीत मोहन कल शो 12 लाख 50 हज़ार की धनराशी अपने साथ लेकर गए। प्रीत मोहन के सामने 25 लाख रूपए का 13वां प्रश्न भी रखा गया था, लेकिन उस प्रश्न का जवाब प्रीत को नहीं पता था, इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया और 12.50 की भारी धनराशी जीती।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की लखनऊ वासियों के स्मृतियों में है अटल छवि
ऑफिसर के सामने जो 13वां प्रश्न आया था वो हॉकी से जुड़ा था जिसका जवाब प्रीत को नहीं पता था। इसलिए उन्होंने पहले ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। प्रीत ने अपने कज़न को कॉल करवाया, लेकिन दुर्भाग्य से ऑफिसर के कज़न को भी सवाल का जवाब नहीं पता था, इसलिए प्रीत ने रिस्क न लेते हुए गेम को क्विट कर दिया। हम आपको बताते हैं वो 13वां सवाल क्या था जिसके जवाब में डीआईजी ऑफिसर भी अटक गए।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच में सबसे तेज गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड इसमें से किसके नाम है?
- सरदार सिंह
- अजीत पाल सिंह
- गुरजंत सिंह
- ध्यानचंद
इस सवालका सही जवाब है C. गुरजंत सिंह।