Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारी बारिश के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, इन जगहों पर रोके गए श्रद्धालु

Kedarnath Yatra

Kedarnath Yatra

उत्तरकाशी। देव भूमि उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। पहाड़ी राज्य के जिलों में 3 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश का असर चार धाम की यात्रा पर पड़ रहा है। राज्य में हो रही भारी वर्षा के कारण कई जगहों पर भूस्खलन के कारण तमाम सड़कें बंद पड़ी हैं। मौसम के कहर के ​कारण श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना कर पड़ रहा है।

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में भी इस बारिश का असर देखने को मिला है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा (Kedarnath Yatra) को रोकने का निर्णय लिया है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है। बारिश के कारण रास्तों पर मलबा आ गया है। पूरे प्रदेशभर की नदियां उफान पर हैं।

18 राज्यों में भारी बारिश से जल प्रलय, 574 जिंदगियां खत्म…, जानें अपने राज्य का हाल

मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक भारी बारिश को देखते हुए पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट लगाया है। उत्तराखंड के 11 जनपदों में भारी बारिश की आशंका है। इनमें रुद्रप्रयाग,चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून हरिद्वार जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन सभी कारणों से केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।

Exit mobile version