Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रक्षाबंधन की थाली में इन चीजों को करें शामिल, जरूर रखें नारियल

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan

हर साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस बार रक्षाबंधन पर्व 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा। इस बार भद्रा के कारण राखी इस दिन दोपहर 1.30 के बाद ही बांधी जा सकेगी।

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उसके मंगल भविष्य की कामना करती हैं। वहीं, भाई भी अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन देते हैं और कुछ न कुछ उपहार भी देते हैं। रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने से पहले थाली सजाई जाती है। इस थाली में क्या-क्या रखा जाना चाहिए, इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)  की थाली सजाएं

बहनें रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की थाली सजाती हैं, जिसमें राखी बांधने के लिए आवश्यक सभी सामान होते हैं। अक्सर बहनें राखी की थाली में जरूरी सामान रखना भूल जाती हैं और बाद में राखी बांधते समय उनकी जरूरत महसूस होती है। इसलिए राखी की थाली पहले से ही सजा लेना चाहिए और सभी जरूरी सामान थाली में रख लेना चाहिए।

कुमकुम

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)  के अवसर पर राखी बांधते समय बहन भाई के माथे पर तिलक लगाती है। हिंदू धर्म के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य में तिलक लगाना जरूरी होता है। इसलिए रक्षाबंधन की थाली में कुमकुम या रोली जरूर रखें, ताकि आप उससे भाई को तिलक कर सकें।

अक्षत

अक्षत का अर्थ है कच्चा सफेद चावल। अक्षत को शुभ माना जाता है। किसी भी पूजा में अक्षत अवश्य शामिल करना चाहिए। तिलक के बाद भाई के माथे पर अक्षत लगाया जाता है। थाली में चावल के कुछ दाने या अक्षत रखें।

राखी

राखी के बिना रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) अधूरा है। राखी एक प्रकार का रक्षा सूत्र है, जो रंगीन धागों से बना होता है। यह रक्षा सूत्र न केवल भाई की कलाई की शोभा बढ़ाता है, बल्कि उसकी सुरक्षा का प्रतीक भी है। थाली में लाल, पीले और नारंगी रंग की शुभ चिन्ह वाली राखी रखें।

दीपक

रक्षाबंधन की थाली पूजा की थाली के समान होती है। राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारी जाती है और उसे नुकसान से बचाने के लिए प्रार्थना की जाती है। राखी की थाली में तेल या घी का दीपक जरूर रखें।

नारियल

पूजा में नारियल को बहुत शुभ माना जाता है। कुछ जगहों पर रक्षाबंधन के मौके पर बहन भाई को नारियल देती हैं। इस फल को देवी लक्ष्मी का फल माना जाता है। बहन भाई को नारियल देकर उसकी उन्नति की कामना करती हैं। थाली में नारियल भी रखें।

मिठाई

राखी बांधने के बाद भाई-बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। मिठाइयां उनके रिश्ते में मिठास लाती हैं। इसलिए रक्षाबंधन की थाली सजाते समय उसमें मिठाई भी रखनी चाहिए।

Exit mobile version