Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महंगी पार्टी ड्रेसेज और जूलरीज़ को रखें हमेशा नए जैसा

jewllery

jewllery

लाइफ़स्टाइल डेस्क। शादी-ब्याह के लिए खरीदे जाने वाले कपड़े और गहने ज्यादातर महंगे ही होते हैं। जिन्हें हम एक नहीं बल्कि और भी कई दूसरे फंक्शन में कैरी करते हैं। लेकिन इन महंगे कपड़ों और गहनों की केयर भी उतनी ही जरूरी है वरना ये धीरे-धीरे अपनी चमक खोने लगते हैं। तो लंबे वक्त तक इन्हें नए जैसा बनाए रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो।

  1. ड्रेस के वर्क को काला पड़ने से बचाने के लिए हमेशा मलमल के कपड़े में लपेट कर ही रखें ।
  2. पार्टी वेयर वर्क वाली ड्रेसेज़ को ऐसी जगह कभी न रखें जहां नमी रहती हो।
  3. ड्रेसेज़ को हैंगर में डालकर अच्छी तरह से अलमारी के अंदर रखें. इस तरह आप ड्रेस के लुक को खराब होने से बचा सकते हैं।
  4. फंक्शन में पहनने के तुरंत बाद अपनी ड्रेसेज़ को ड्राई क्लीनिंग के लिए दें, जिससे उस पर दाग-धब्बे न पड़ें और उसकी रंगत खराब न हो।
  5. सफर के दौरान अपनी ड्रेस के डिज़ाइनर हिस्सों को एसिड-फ्री व रंग ना छोड़ने वाले टिश्यू से कवर कर के रखें।
  6. अपनी पार्टी वेयर वर्क वाली ड्रेस पर कभी भी परफ्यूम ना डालें।
  7. अपनी पंसदीदा जूलरी को हमेशा साफ और सूखा रखें. इनमें पानी लगने से इसकी शाइन खत्म हो सकती है।
  8. पीतल,तांबा या ब्रॉन्ज की जूलरी ऑक्सीडाइज होकर अपनी असली रंगत खो देते हैं, इसलिए क्रीम, परफ्यूम आदि लगाने से पहले जूलरी को उतारना न भूलें।
  9. नेकलेस को वर्टिकल लटकाकर रखें. ध्यान रखें कि जूलरी को कभी भी एक साथ लापरवाही से न रखें, जिससे वे उलझे नहीं।
  10. जूलरी को सावधानी से कॉटन, बटर पेपर, वेलवेट बॉक्स या जिप लॉक बैग में रखें तो बेहतर होगा।
Exit mobile version