वेलेंटाइन (Valentine Day) को कुछ ही दिन बचे हैं और इसकी उत्सुकता हर किसी में देखी जा सकती हैं। उत्सुकता हो भी क्यों नहीं यह दिन ही ऐसा हैं, प्यार से भरा। खासकर लडकियां इस दिन के लिए बहुत दिन पहले से तैयारी करने लग जाती हैं। वे इस दिन के लिए अपने कपड़ों का चुनाव पहले ही कर लेती हैं। कई लडकियों द्वारा चुना गया परिधान होता है सलवार-सूट (Salwar Suit), जिसमें वो वेलेंटाइन पर सबसे खूबसूरत दिखे। लेकिन सलवार-सूट पहनते समय कुछ गलतियों की वजह से उनके निखार में कमी आ जाती हैं। आज हम आपको वो ही गलतियां बताने जा रहे हैं जिनसे आपको सलवार-सूट (Salwar Suit) पहनते समय बचना चाहिए। तो आइये जानते हैं सलवार-सूट पहनते समय ध्यान रखने वाली बातें।
* सही फैब्रिक चुनें : अगर आपका फिगर अच्छा है तो सूट-सलवार के लिए हैवी फैब्रिक चुनें। अगर वजन थोड़ा ज्यादा है तो हल्के फैब्रिक चुनना बेहतर होगा। लेकिन नेट या टिश्यू जैसे फैब्रिक आपके लिए नहीं हैं। वहीं बेहद स्लिम हैं तो कॉटन और शिफॉन में सूट न सिलवाएं।
* कैसा हो कलर : वैसे तो पंजाबी सूट हर रंग में अच्छे लगते हैं। अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो मैरून, ब्लू जैसे डार्क कलर्स चुनें। अगर आपका फिगर अच्छा है और रंग भी साफ है तो पीच, पिंक, सॉफ्ट ब्लू, ऑरेंज के शेड्स आप पर खूब फबेंगे। अगर आपका रंग सांवला है तो बहुत ज्यादा डार्क शेड में सूट-सलवार न लें।
* गलत लेंथ का कुर्ता पहनना : अक्सर महिलाएं मिस मैच कर देती हैं, जब उन्हें सलवार के साथ छोटे कुर्ते पहनने चाहिए तब वो लम्बे पहन लेती हैं और जब उन्हें चुड़ीदार के साथ लम्बे कुर्ते पहनने चाहिए तब वह छोटे कुर्ते पहनते हैं। जो कि आपके लुक को बिगाड़ देता है। इसलिए ध्यान रहे कि पटियाला के साथ शॉर्ट कुर्ता और चुड़ीदार के साथ लांग कुर्ता पहने इससे आपका लुक खुल कर आएगा।
* जरूरत से ज्यादा गहने पहनना : कुछ महिलाएं बहुत अधिक सुंदर दिखने की चाहत में सलवार-सूट के ऊपर जरूरत से ज्यादा गहने पहने लेती हैं, जो उनके लुक को ख़राब कर देता है। हालाँकि, देखा जाए तो सलवार-कमीज के ऊपर आप जितने हल्के जूलरी पहनेंगी आप उतनी ही ज्यादा स्मार्ट और सुंदर दिखेंगी।
* स्लीव्स भी लुक निखारती हैं : पंजाबी सूट के साथ आप कैसी भी लेंथ की स्लीव्स पहन सकती हैं लेकिन यह जरूर देखें कि आपके बॉडी टाइप पर क्या सूट करता है। मसलन अगर आपकी बाहें भारी हैं तो स्लीवलेस पहनने से बचें। अगर पतली हैं तो आप कई तरह के डिजाइन आजमा सकती हैं।
* कैसा हो गले का स्टाइल : यूं तो नेक पैटर्न कैसा भी रखा जा सकता है और यह इसी पर डिपेंड करता है कि आपकी गर्दन कैसी है। मसलन गर्दन लंबी है तो आप पर डीप नेक और कॉलर वाली शर्ट, दोनों ही फबेंगी। लेकिन गर्दन छोटी है तो कॉलर वाली शर्ट न पहनें।
* गलत सैंडल का चुनाव : जब भी आप अपने सलवार सूट के लिए फुटवेयर्स का चुनाव करें तो बहुत ही समझदारी के साथ करें। क्योंकि, यह आपके लुक को कंम्पलीट करते हैं, ऐसे में सूट्स के साथ जूतियां अच्छी लगती है। चुड़ीदार के साथ भी ये अच्छी लगेगी, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप इन्हें और किसी फुटवेयर्स के साथ ना पहनें। कोल्हापुरी, कैज़ुअल बैलीज़ इसके अच्छे ऑप्शंस है।
* जरूरत से ज्यादा ढीला कपडे पहनना : वैसे तो आजकल ढीला-ढ़ीला पहनने का फैशन है, लेकिन इसक मतलब यह नहीं है कि आप सलवार-समीज को लूज़ बिना फिटिंग के पहनें। क्योंकि, यह बिना फिटिंग के बहुत ही खराब लगता है।
* ज्यादा मेकअप करना : सूट-कमीज में आप जितना लाइट मेकअप रखेंगी उतना ही वह आपको नेचुरल लुक देगा। लेकिन, यदि आप जरूरत से ज्यादा मेकअप करती हैं