पेड़ पौधों से न सिर्फ पर्य़ावरण बेहतर होता है बल्कि घर में लगाने से खुशहाली आती है। कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्हे घर में लगाने से सुख समृद्धि औऱ शांति के साथ साथ ऊर्जा आती है। ऐसा ही एक पेड़ है स्नेक प्लांट (Snake Plant) । अगर इसे घर की सही दिशा में लगा लिया जाए तो घर में बरक्कत आती है।
घर में स्नेक प्लांट (Snake Plant) लगाने से पैसों से संबंधित दिक्कतें दूर होती है। साथ ही वास्तुदोष भी दूर होता है। इतना ही नहीं यह पौधा नैचुरल प्यूरीफायर का काम करता है। वातावरण को शुद्ध करता है।
इस प्लांट (Snake Plant) को दक्षिण दिशा में लगाने से शुभ परिणाम मिलते है। इससे घर की निगेटिविटी दूर होती है और परिवार में प्यार बढ़ता है। इस पौधे को आप घर के मेन दरवाजे पर भी रख सकते है।
इस प्लांट (Snake Plant) को ऊचे स्थान पर रखा जाता है। पर ध्यान रहे इस प्लांट को बाथरुम के आस पास नहीं रखना चाहिए। इस प्लांट को बेडरुम में भी रख सकते है। इससे रिश्ते में प्यार औऱ मिठास बढ़ती है।