वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे घर में स्वागत कक्ष (Drawing Room) की सजावट के बारे में। घर में स्वागत कक्ष, यानि कि ड्राइंग रूम की सजावट का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।
जब भी घर में कोई मेहमान आता है, तो सबसे पहले उसे घर के इसी हिस्से में बिठाया जाता है। ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार ड्राइंग रूम में रखी चीजों की दिशा का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे घर का माहौल अच्छा बना रहे और आपकी दूर-दूर तक ख्याति फैले।
सबसे पहले ड्राइंग रूम में सोफे (sofa and table) की दिशा कहां होनी चाहिए, इस पर चर्चा करेंगे। ड्राइंग रूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार के साथ लगाकर सोफे रखने चाहिए।
वहीं टेबल को सोफे से थोड़ी दूरी पर या ड्राइंग रूम के बिल्कुल सेंटर में रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे टेबल के किनारे नुकीले या त्रिकोणाकार नहीं होने चाहिए।