Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिशा में रखें तिजोरी, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

locker

Locker

वास्तु दोष ऐसा होता है जो अच्छे-अच्छे घर को भी बर्बाद कर देता है. ऐसे में घर बनाते समय या फिर घर में चीजों को रखते समय वस्तु का ख्याल रखना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर गलत चीज गलत वास्तु के अनुसार रखी जाए तो फिर आप जितनी भी मेहनत कर लीजिए घर में दरिद्रता व असफलता कभी नहीं मिलती. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि घर की तिजोरी (Locker) को किस दिशा में रखना सबसे उत्तम माना जाता है.

घर में तिजोरी (Locker) रखने का अपना महत्वपूर्ण स्थान होता है. अगर आप उस स्थान में नहीं रखते हैं तो वास्तु दोष लगता है और आप चाहे जितना भी कमा ले आप हमेशा कर्ज में ही रहेंगे.

इस दिशा में रखें घर की तिजोरी (Locker) 

घर की तिजोरी (Locker)  हमेशा दक्षिण और पश्चिम के बीच के स्थान में होनी चाहिए या पश्चिम का स्थान भी काफी अच्छा होता है. इस स्थान को वास्तु शास्त्र के अनुसार, सेविंग का स्थान कहा जाता है. इसलिए जब आप इस स्थान में तिजोरी (Locker) रखते हैं तो पैसे गलत रूप से खर्च नहीं होते. बल्कि और बढ़ते हैं और लंबे समय टिकते भी हैं.

घर में पैसों की दिक्कत नहीं आती

इस दिशा में रखने से अगर आप कोई भी इन्वेस्टमेंट भी करते हैं, उस पैसे से तो इससे आपको लाभ होगा. पैसे की बरकत होगी और पैसे डूबने के चांस बहुत कम होते हैं. सेविंग का स्थान होने की वजह से घर में पैसों की दिक्कत या फिर दरिद्रता जैसी स्थिति कभी नहीं रहेगी. इसलिए तिजोरी (Locker) को हमेशा दक्षिण- पश्चिम के बीच की दिशा में ही रखना चाहिए.

Exit mobile version