Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में रखें बुद्धा की ये मूर्ति, धन-दौलत में होगी वृद्धि

Laughing Buddha

Laughing Buddha

चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई में घर में हंसते हुए बुद्धा (Laughing Buddha) की मूर्ति रखना शुभ माना गया है। हंसते हुए बुद्धा धन-दौलत के देवताओं में से एक माने गए हैं। मान्यताओं के अनुसार, घर में लॉफिंग बुद्धा यानी हंसते हुए बुद्धा की मूर्ति रखने से धन-संपन्नता, सफलता और आर्थिक सुख-समृद्धि बनी रहती है। परिवार के सदस्यों की धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं और जीवन में सुख-शांति बरकरार रहती है। हालांकि, अच्छे रिजल्ट के लिए लॉफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की प्रतिमा रखते समय फेंगशुई के कुछ नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण माना गया है। आइए जानते हैं हंसते हुए लॉफिंग बुद्धा की प्रतिमा रखने के नियम…

घर में लॉफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की मूर्ति रखने के नियम-

– फेंगशुई के अनुसार, हसंते हुए बुद्ध की मूर्ति को मुख्यद्वार के सामने प्रतिस्थापित करना चाहिए। मान्यता है कि मुख्यद्वार के सामने लॉफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की प्रतिमा रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

– अगर मुख्यद्वार के सामने लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति नहीं रख सकते हैं, तो इसे मेज या कोने वाले स्टूल पर ऐसे रख सकते हैं, कि वह मुख्यद्वार के सामने हो। साथ ही हंसते हुए बुद्धा का चेहरा भी मेन दरवाजे के तरफ हो।

– फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) को बेडरूम या डाइनिंग रूम में न रखने की सलाह दी जाती है।

– फेंगशुई के नियमों के अनुसार, हसंते हुए बुद्धा की प्रतिमा को घर के मंदिर या पूजाघर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इनकी पूजा नहीं की जाती है, बल्कि इन्हें सजाकर रखा जाता है।

– शुभ परिणामों के लिए इसे घर में ही सजाकर रखना अच्छा माना गया है। हंसते हुए बुद्धा को घर के पूर्व दिशा में रखना चाहिए। कहा जाता है कि इससे घर का माहौल अच्छा रहता है और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

Exit mobile version