Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिशा में न लगाएं विंड चाइम्स, घर में बढ़ जाएगा क्लेश

wind chimes

wind chimes

फेंगशुई मूलरूप से चाइनीज़ वास्तु शास्त्र को कहा जाता है। हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का भी बहुत महत्व है। घर में कई सारी चीजें वास्तु के अनुसार लाने या लगाने से वह खुशियों के रास्ते खोल देता है। वहीं यदि वास्तु शास्त्र के नियमों पर ध्यान नहीं दिया जाए तो यह बैड लक का कारण भी बन सकता है।

इसी तरह फेंगशुई या वास्तु शास्त्र में विंड चाइम्स (Wind Chimes) को गुड लक और पॉजिटिव एनर्जी को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए जाना जाता है, लेकिन यह आपके लिए बैड लक भी ला सकता है।

वह कैसे इस विषय में हमें बता रहे हैं इंदौर के रहने वाले पंडित कृष्णकांत शर्मा ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार। आइए जानते हैं विंड चाइम ( wind chimes) घर आने से पहले किन बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है।

सही दिशा

फेंगशुई के अनुसार विंड चाइम ( wind chimes) को घर में कहीं भी लगा देने से घर में अशांति और क्लेश का माहौल बनने लगता है। इसलिए विंड चाइम हमेशा सही दिशा में लगाना चाहिए। जैसे धातु से निर्मित विंड चाइम को हमेशा घर की पश्चिम और उत्तर दिशा में लगाना उचित माना जाता है। वहीं लकड़ी से बने विंड चाइम को हमेशा पूर्व और दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।

बेडरूम में विंड चाइम (wind chimes)

अपने बेडरूम में हमेशा 9 रॉड वाला ही विंड चाइम लगाना चाहिए। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच स्नेह और मान सम्मान बना रहता है। यदि आप कोई भी विंड चाइम बेडरूम में लगाते हैं तो यह आपके दांपत्य जीवन में परेशानी पैदा कर सकता है और पति पत्नी के आपसी संबंध बिगाड़ सकता है।

यहां ना लगाएं wind chimes

विंड चाइम को कभी भी किचन या पूजा घर में नहीं लगाना चाहिए। किचन ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है। वहीं पूजा घर देवी-देवता का स्थान होता है। ऐसा करने से घर की महिला की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलता है।

यहां लगाएं विंड चाइम (wind chimes)

विंड चाइम को हमेशा ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां से हवा आती हो। जैसे खिड़की या फिर घर के मुख्य द्वार पर। इसके अलावा घर के दरवाजे या बड़े कमरे में छोटा विंड चाइम लगाने से बचना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर नहीं जाती है। हमेशा खाली पाइप वाला विंड चाइम ही घर में लगाना चाहिए।

नीचे ना बैठें

वास्तु के नियम के अनुसार विंड चाइम ऐसी जगह पर ना लगाएं जहां उसके नीचे बैठना या उसके नीचे से किसी को गुजरना पड़े। विंड चाइम से जुड़ी इन बातों को ध्यान में रखें, अन्यथा घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी और सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप घर में विंड चाइम लाते हैं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाएगा।

Exit mobile version