लाइफ़स्टाइल डेस्क। जगमग करते दीपों की रोशनी और मिठाइयों की मिठास का त्योहार दीपावली आ गया है। लेकिन इस बार कोरोना का खौफ इतना ज्यादा है कि आपका मन भी एकबारगी सोच में पड़ गया होगा कि इस बार त्योहार कैसे मनाएं। लेकिन भई साल भर का त्योहार है! मनाएंगे तो जरूर। जरूरत है बस कुछ सावधानियां रखने का।
इनका पालन किया तो कोरोना आपकी दीपावली का मजा किरकिरा नहीं कर पाएगा। कोरोना से जुड़ी ये छोटी छोटी एहतियात बरतने से न केवल खुशियों का मजा दोगुना होगा बल्कि आप और आपका परिवार कोरोना से बचे रहेंगे। आइए जानते हैं इस त्योहार पर आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा।
- प्रयास करें कि घर में रहकर ही दीपावली मनाएं।
- पड़ोसियों या रिश्तेदारों के घर गिफ्ट के आदान प्रदान के लिए जाना अवॉइड करें।
- बाजार में खरीदारी करने के लिए वो समय चुनें जब लोगों की भीड़ कम होती है।
- कोशिश करें कि एक ही दुकान से सामान खरीदें, सामान खरीदते वक्त कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें।
- कोरोना काल में दुकान दुकान घूमकर खरीदारी न करें।
- सबसे जरूरी चीज सेनिटाइजर का उपयोग करने के बाद दीपक न जलाएं।