ब्रा (Bra ) खरीदते समय ध्यान रखने वाले कुछ ख़ास टिप्स जिनके मदद से आपको ब्रा खरीदने में होने वाली समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आजकल बाजार में अनेक प्रकार के ब्रा उपलब्ध है लेकिन आपको अपने जरुरत के हिसाब से सही ब्रा चुनना जरुरी है
कुछ पैडेड ब्रा , स्पोर्ट्स ब्रा , ट्रांसपरेंट और नेट ब्रा आदि मार्किट में मिल रही है इन सभी के बीच आपको ब्रा खरीदते समय इन बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे की इसे ऑनलाइन न खरीदें।
अच्छा होगा कि आप विशेष रूप से आप इन कपड़ों के लिए बनाई गयी दुकान से ही इसे खरीदें जहाँ आप इसे खरीदने के पहले पहन कर देख सकें। यदि आप ब्रा के ब्रांड, साइज़ और प्रकार के बारे में निश्चिंत हैं तो ही इसे ऑनलाइन खरीदें।
ध्यान देने वाली बात ये यही की ऐसी ब्रा पहनें जिसमें आप ठीक तरह से सांस ले सकें। यदि आप ठीक तरह से सांस नहीं ले पा रही हैं तो हो सकता है कि ब्रा बहुत टाइट (कसी हुई) हो। ऐसी ब्रा बिकुल न खरीदें जिसमें कप में से आपके स्तन बाहर निकले हुए दिखें। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ब्रा आसानी से सरके नहीं।
यदि ऐसा होता है तो कंधे की स्ट्रिप्स को एडजस्ट करें। और यदि ऐसा करने से भी बात नहीं बनती और ब्रा की स्ट्रिप्स सरक जाती हैं तो संभवत: ये लूज़ होती हैं। आगे की ओर झुकें और देखें कि क्या आपके स्तन बाहर की ओर निकल रहे है। यदि ऐसा है तो यह ब्रा आपके लिए फिट नहीं है।