मेकअप (Makeup)करने का फायदा तभी है जब ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा दे लेकिन इसके लिए मेकअप करने का सही तरीका पता होना चहिये इसलिए आज हम मेकअप करने के साथ ही उसे रिमूव करने तक के हर एक स्टेप को जानेंगे, जिससे आपके सौंदर्य में निखार आएगा।
1- ऑयली स्किन में निखार लाने के लिए मलाई में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। इससे त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है।
2- रात को रोज़ाना सोने से पहले अच्छी तरह मेकअप साफ करना न भूलें। इससे त्वचा खुलकर अच्छी तरह सांस ले पाती है। इससे त्वचा में निखार आता है।
3- अपने खाने-पीने पर कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही सुबह थोड़ी देर टहलना और अन्य व्यायाम करना न भूलें। इससे खूबसूरती बरकरार रहने के साथ-साथ शरीर भी स्वस्थ बना रहता है।
4- हाथों में क्लेंजर लेकर फिर हथेलियों को रगड़कर झाग बना लें। फिर इसे चेहरे पर मलें। ऐसा करने से चेहरा जल्दी साफ हो जाता है।