Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में CCTV लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान

CCTV

CCTV

सुरक्षा के नजरिए से सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) का चलन काफी बड़ा है, क्योंकि इनके जरिये घर, ऑफिस, शॉप, चौराहों और अन्य स्थानों पर हर व्यक्ति व गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखा जा सकता है। कई बार इन कैमरों में कई बार बड़ी घटनाएं कैद हो जाती हैं। लेकिन कई बार लोग घर में CCTV कैमरे लगाने के फायदा व नुकसान के बारे में समझ नहीं पाते और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी जानकारियां देने वाले हैं, जो आपको घर में CCTV कैमरे लगवाते समय काम आने वाली हैं।

घर के अंदर यहां पर लगवाएं CCTV कैमरा

कई बार लोग घर में लिविंग रूम में CCTV कैमरा लगवा लेते हैं लेकिन इसके कई नुकसान है, जिसमें सबसे बड़ा खतरा आपकी प्राइवेट लाइफ को रिकॉर्ड किए जाने का है। दरअसल, अगर कोई आपका कैमरा हैक कर लेता हैं, तो वो उसकी रिकॉर्डिंग के आधार पर आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है।

शेयर बाजार में धूम, निफ्टी 20 हजार के पार

हालांकि, ड्राइंग रूम में कैमरा लगवा सकते हैं, यहां पर लगाने से आपको ज्यादा नुकसान नहीं होता, क्योंकि यहां पर आपके केवल मेहमान आकर बैठते हैं और आप उनसे बातचीत करते हैं। ऐसे में ये सभी चीज रिकॉर्ड होने से कोई दिक्कत नहीं होती।

इन बातों का रखें खास ध्यान 

लिविंग रूम में CCTVकैमरा लगवाते समय उसका डायरेक्शन डोर की ओर रखना चाहिए, जिससे ये कैमरा कमरे में आने वाले व्यक्ति की ही फुटेज को कैप्चर करेगा और आपकी प्राइवेट लाइफ कैमरे में रिकॉर्ड नहीं होती। इसके अलावा अगर आपको कैमरा को हैक होने का डर है तो ड्राइंग रूम और लिविंग रूम के कैमरा को इंटरनेट से कनेक्ट करें।

जिससे आप टेंशन फ्री रहेंगे। मैन एंट्री के कैमरा को आप इंटरनेट से कनेक्ट करा सकते हैं। जिसके हैक होने से भी आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली।

Exit mobile version