Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किराए का घर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, परिवार में बना रहेगा प्यार

House

House

जब हम किराए का घर (House) ढूंढ रहे होते हैं, तब हमारे मन में कई निजी ज़रूरतें होती हैं। घर का आकार, स्थान, पहुंच, सुविधाएं और पर्यावरण आदि लेकिन कई बार हम किराए के घर के वास्तु को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में कई बार घर या ऑफिस में शिफ्ट होने के बाद कई नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। जीवन में ऐसे ही नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए किराए का घर (House) लेते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए –

घर में ऊर्जा का प्रवाह अच्छा हो

जब आप किराए के घर (House) में जाएं तो उस जगह सकारात्मक ऊर्जा को पहचानने की कोशिश करें। यदि नकारात्मक ऊर्जा होगी तो घर में तनाव और चिंता होगी। इसके अलावा घर में आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होती है। अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी घर में जाकर आसपास के प्रभामंडल को पहचानें। घर हवादार और अच्छी रोशनी वाला होना चाहिए।

ऐसे स्थान पर कभी न लें किराए का घर

किराए का घर ट्रैफिक एरिया, अस्पताल, कब्रिस्तान, भीड़-भाड़ वाले इलाके आदि के पास नहीं लेना चाहिए। इससे जीवन में तनाव बढ़ सकता है। घर के आसपास कोई मोबाइल टॉवर या बिजली का खंभा भी नहीं होना चाहिए। ये दोनों ही ऊर्जा के मुक्त प्रवाह को रोकते हैं।

घर में शौचालय की दिशा

किराए का घर लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि उत्तर-पूर्व दिशा में शौचालय बना हो। उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में किचन हो तो ऐसा घर भी किराए से लेना शुभ नहीं माना जाता है। वास्तु के अनुसार मुख्य द्वार की दिशा अनुकूल दिशा होनी चाहिए। किराए के घर में बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

घर में लगाएं पॉजिटिव तस्वीरें

किराए के घर में शिप्ट होने से पहले पहाड़, सूरज, पानी आदि जैसे सकारात्मक चित्रों जरूर लगाना चाहिए। इसके अलावा घर को सुगंधित रखने के लिए अगरबत्ती, धूप, कपूर (कपूर) आदि का उपयोग करें। घर में बेकार पड़े फालतू फर्नीचर, चीजें आदि जमा न करें। किराए के मकान में टूटी हुई तस्वीर, फ्रेम या शीशा न रखें।

Exit mobile version