हर कोई अपने काम में सफलता और तरक्की चाहता हैं और इसके लिए वह खूब मेहनत करता हैं। लेकिन अक्सर देखने को मिलता हैं कि मेहनत के बावजूद वह सफलता नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं अपने ऑफिस (Office) के माहौल को सकारात्मक बनाने की, ताकि इसके परिणाम भी सकारात्मक आए।
आप ऑफिस (Office) में अपना ज्यादातर समय टेबल पर बिताते हैं, ऐसे में आप अपनी टेबल पर क्या चीजें रखते हैं इसका आपकी उन्नति पर काफी असर पड़ता है। वास्तु में ऐसी कई चीजें बताई गई हैं जिन्हें अपने ऑफिस (Office) में रखने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।
क्रिस्टल ट्री
वास्तु के अनुसार क्रिस्टल ट्री को ऑफिस में रखने से सुख-समृद्धि आती है। इसे घर या कार्यालय कहीं पर भी रखा जा सकता है। इसको रखने से व्यवसाय में खूब उन्नति आती है। यह रोज क्वार्टज, क्वार्टज, ऐमेथिस्ट तथा मोती आदि विभिन्न रत्नों का का होता हैं। इसे आप अपनी राशि के अनुसार भी बनवाया जा सकता है।
सुनहरे सिक्कों वाला जहाज
फेंगशुई के अनुसार, सुनहरे सिक्कों वाला जहाज आय के नए रास्ते खोलने वाला होता है। यह व्यापार को बढ़ाने में भी फायदेमंद होता है। यह जमा-पूंजी के संचय में कारगर माना गया है। इस यह जहाज को सफलता, उन्नति और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। ऑफिस में इसको अपने काम करने की मेज पर रखना शुभ होता है और घर में इसे मुख्य द्वार के निकट रखना फलदायी होता है। यह तभी लाभ पहुंचाता है जब इसे इस तरह रखा जाए कि देखने में यह घर के अंदर प्रवेश करते हुए प्रतीत हो। सुनहरे सिक्कों वाले जहाज के बारे में मान्यता है यह आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में सहायक होता है।
बांस के पौधे
वास्तु के अनुसार बांस के पौधे को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बताया गया है इसे भी घर या ऑफिस दोनों जगह रख सकते हैं। यह साज-सज्जा की दृष्टि से भी यह आकर्षण का केंद्र बनता ही है और साथ किस्मत भी संवारता है। बांस के पौधे के बारे में कहा जाता है कि कार्यालय में मेज पर सीधी ओर रखना लाभकारी होता है। इसके प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
कैलेंडर
कुछ लोग अपने ऑफिस की दीवारों या टेबल पर कैलेंडर का प्रयोग करते हैं। अगर आपको भी ऐसा करना ही पसंद है तो कोशिश करें कि आप कभी भी दक्षिण या पश्चिम की दीवार पर कैलेंडर ना लगाएं। इसके लिए उत्तर या पूर्व दिशा अच्छी मानी जाती है।
क्रिस्टल ग्लोब
ऑफिस में सिटिंग अरेंजमेंट करते समय क्रिस्टल के ग्लोब का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप उत्तर दिशा में मुंह करके बैठते हैं तो आप इसे अपनी बाईं तरफ रखें। वहीं, अगर आप पूर्व दिशा में मुंह करके बैठते हैं और काम करते हैं तो आप इसे अपनी दाईं तरफ रखें। ध्यान रखें कि इस क्रिस्टल ग्लोब पर मिट्टी ना जमे। इसे समय-समय पर साफ करते रहें। साथ ही कभी-कभी इसे हाथ से हल्का सा घुमा दें।
लाफिंग बुद्धा
वास्तु के अनुसार, लाफिंग बुद्धा कार्यालय में रखना कई तरह से फलदायी होता है। माना जाता है कि घर, कार्यालय अथवा अपने व्यापाकिरक स्थल कहीं पर भी इसको रख सकते हैं। यह स्वास्थ्य, आरोग्यता, करियर, धन लाभ के साथ संतान प्राप्ति में सहायक होता है। लाफिंग बुद्धा को इस तरह रखते हैं कि वह घर में प्रवेश करता हुआ प्रतीत हो।
फेंगुशुई कछुआ
इसे आप अपने घर और ऑफिस की टेबल पर भी रख सकते हैं। कछुए के ऊपर छोटा कछुआ और नीचे सिक्के इस बात के प्रतीक हैं कि आप दिन-ब-दिन तरक्की करेंगे और आपके कदमों में धन समृद्धि रहेगी। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और आप अपने सहकर्मियों को साथ लेकर चलेंगे।
ड्रैगन
फेंगशुई और वास्तुशास्त्र में ड्रैगन को ऊर्जा का प्रतीक बताया गया है। वास्तु के अनुसार ड्रैगन के प्रभाव से आलस दूर होता है साथ ही रचनात्मक और सृजनात्मक विषयों में जागृति बढ़ती है। ड्रैगन को कार्यालय में रखना शुभ माना जाता है। हालांकि घर में ड्रैगन रखने से बचना चाहिए। घर के बैडरूम में इसे रखने से शादीशुदा जीवन में तनाव बढ़ता है।