घर की तरह ऑफिस (Office) में सकारात्मक ऊर्जा होना जरूरी है। वास्तु शास्त्र में कार्यस्थल के लिए वास्तु उपाय बताए गए हैं, जो जीवन में आगे बढ़ने में मददगार साबित होते है। हर कर्मचारी कड़ी मेहनत करता है, लेकिन प्रमोशन (Promotion) या इंक्रीमेंट न मिले तो हर कोई निराश हो जाता है। ऐसा लगता है कि काम में कुछ कमी रह गई है। बता दें नकारात्मक ऊर्जा प्रगति में बाधा डालती है।
ऐसे में आपको सुनिश्चित करने चाहिए ऑफिस में भी सकारात्मक ऊर्जा हो। वास्तु शास्त्र के कुछ टिप्स को फॉलो करने से काम में मनचाही सफलता (Promotion) मिलेगी। वहीं, रुके हुए काम भी पूरे होने लगेंगे।
कुछ पौधे ऑफिस (Office) के लिए शुभ होते हैं। जिन्हें आप आप अपने डेस्क पर रख सकते हैं। ऑफिस डेस्क के लिए बांस के पौधे शुभ माने जाते हैं। यह भाग्य को आकर्षित करता है। इसके अलावा आप ऑफिस में मनी प्लांट, जेड प्लांट जैसे छोटे पौधे रख सकते हैं।
– आपके ऑफिस डेस्क (Office Desk) पर सूखास, कांटेदार और बोनसाई पौधा नहीं रखना चाहिए।
– वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्ट पर उत्तर-पूर्व दिशा में क्रिस्टल पेपर वेट रख सकते हैं।
– वास्तु शास्त्र के अनुसार, कार्यस्थल पर सोने के सिक्कों से भरा घड़ा रखना चाहिए। इससे उन्नति के रास्ते खुलते हैं और करियर ग्रोथ में तेजी आती है।
– काम से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों को हमेशा दाहिनी ओर रखें।
– ऑफिस (Office) में जहां आप बैठकर काम करते हैं। वहां भरपूर रोशनी होनी चाहिए, क्योंकि अंधेरे में नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है।