Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यहां रखें घर में सामान, हर काम में मिलेगी सफलता

house

House

नौकरी या पढ़ाई के लिए आजकल अधिकतर लोग अपने घर से दूर किराए के मकान (House) में रहते हैं। इन किराये के मकानों में वास्तु के मुताबिक बदलाव करना संभव नहीं होता। लेकिन घर की चीजों को सही तरीके से सजाकर आप वास्तु से जुड़े दोष दूर कर सकते हैं और घर में पॉजिटिव एनर्जी का माहौल क्रिएट कर सकते हैं। किराए के मकान में भी आपको सोने की जगह, फर्नीचर का स्थान, दीवार के दूरी आदि का ध्यान रखना चाहिए। आईए आज हम आपको बताएं कि किराये के घर (House) में सामानों को किस तरह रखना चाहिए ताकि वास्तु के अनुसार शुभ परिणाम मिले।

– ड्राइंगरूम में सोफा सेट या कोई अन्य सजावटी फर्नीचर रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा, यानी नैऋत्य कोण का चुनाव करना सबसे बेहतर होता है।

– सामान अरेन्ज करते समय ध्यान रहे कि मकान का उत्तर-पूर्व भाग अधिक खाली रखना चाहिए। जबकि घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में अधिक भार वाला सामान जैसे दीवान आदि रखना चाहिए।

–  फर्नीचर को दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार से सटाकर रखना चाहिए। इससे शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।

–  किसी भी दिशा में फर्नीचर रखते समय उन्हें दीवार से कम से कम 6 से 8 इंच की दूरी पर रखें। ऐसा करने से आपके घर में दिशा से संबंधित कोई वास्तु दोष नहीं होगा।

बेडरूम

पलंग का सिरहाना पूर्व दिशा में होना चाहिए, यानि कि सोते समय आपका सिर पूर्व दिशा में जबकि पैर पश्चिम दिशा में हो।

यदि इस दिशा में संभव न हो तो आप पश्चिम दिशा में भी अपना सिरहाना कर सकते हैं।

पानी का बर्तन रखने के लिए उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव करें।

पूजा घर या मंदिर रखने के लिए भी इसी दिशा का चुनाव करना अच्छा माना जाता है।

Exit mobile version