Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में रखें मां लक्ष्मी की ये मूर्ति, नहीं होगी कभी धन की कमी

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है, ताकि घर में सुख-शांति और समृद्धि आए. मान्‍यता है कि मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में खुशहाली बनी रहती है और धन की कमी नहीं होने पाती.

हालांकि कई बार ऐसा भी होता है जब काफी पूजा-अर्चना करने के बाद भी घर में बरकत नहीं हो पाती है. दरअसल, कई बार लोगों से ही जाने-अनजाने में कुछ ऐसी भूल हो जाती ,हैं जिनसे पूजा अर्चना का फल उन्हें नहीं मिल पाता है. ऐसी ही भूल कई बार लोगों से देवी लक्ष्मी की मूर्ति को लेकर हो जाती है. आइए आपको बताते हैं देवी लक्ष्मी की मूर्ति से जुड़ी कुछ ऐसी खास बातें जिन पर आपको जरूर देना चाहिए ताकि आपकी पूजा विफल न हो.

मां लक्ष्मी की मूर्ति को लेकर ध्यान रखें ये बातें

-पुराणों ने वर्णित है कि मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल है. इसलिए कभी भी उनकी खड़ी मूर्ति न रखें. मां लक्ष्मी की बैठी हुई मुद्रा में मूर्ति रखें.

-मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ती भी नहीं रखनी चाहिए जिसमें वो अपने वाहन उल्लू पर सवार हों, क्योंकि उल्लू का स्वभाव भी चंचल होता है.

-इस बात का जरूर ध्यान रखें कि देवी लक्ष्मी हमेशा भगवान गणेश के दाहिनी ओर विराजमान होती हैं. इसलिए उन्हें घर में विराजमान करते वक्त भी दाहिनी ओर ही रखें.

-खड़ी हुई लक्ष्मी जी की मूर्ति या तस्वीर कभी घर में नहीं रखनी चाहिए. इस चीज का खास ख्याल रखें कि जब भी देवी लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें तो वह बैठी हुई मुद्रा में हों.

-लक्ष्मी जी की मूर्ति को कभी भी दीवार से चिपाकर नहीं रखनी चाहिए. मूर्ति और दीवार में एक इंच की दूरी जरूर होनी चाहिए.

-कोशिश करें कि गणेशजी और लक्ष्मी जी की एक साथ जुड़ी हुई मूर्ति को स्थापित करने की बजाए दोनों की अलग-अलग मूर्ति स्थापित करें.

-देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर या प्रतिमा को घर में स्थापित न करें जो उल्लू पर सवार हों. कहा जाता है कि इससे घर में धन को लेकर अस्थिरता बनी रहती है.

Exit mobile version