मनी प्लांट (Money Plant) की बेल के घर में रहने से धन और समृद्धि बढ़ती जाती है। मान्यता अनुसार मनी प्लांट जितना फैलता है उतना धन बढ़ता जाता है। मनीप्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है। इस दिशा के देवता गणेशजी हैं जबकि प्रतिनिधि ग्रह शुक्र हैं।
आग्नेय कोण में लगाएं
मनीप्लांट (Money Plant) के पौधे के घर में लगाने के लिए आग्नेय दिशा सबसे उचित दिशा है। इससे आग्नेय दिशा का दोष दूर होगा और घर में सकारात्मकता का विकास होगा। इस दिशा में यह पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी लाभ मिलता है।
शुक्र ग्रह होता मजबूत
मनीप्लांट (Money Plant) को आग्नेय यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने का कारण यह है कि इस दिशा के देवता गणेशजी हैं जबकि प्रतिनिधि शुक्र हैं। गणेशजी अमंगल का नाश करने वाले हैं जबकि शुक्र सुख-समृद्धि लाने वाले। यही नहीं, बल्कि बेल और लता का कारण शुक्र ग्रह को माना गया है। इसलिए मनीप्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है।
कच्ची जमीन
घर में कच्ची जमीन नहीं हो तो मनी प्लांट (Money Plant) लगाना जरूरी हो जाता है। आजकल के जमाने में घर अंदर से पूरी तरह पक्के होते हैं। इसलिए घर में शुक्र स्थापित नहीं होता है, क्योंकि शुक्र कच्ची जमीन का कारक है। इसलिए घर में कहीं भी कच्ची जमीन न हो तो मनी प्लांट (Money Plant) लगाना शुभ फल का कारक है।
मनी प्लांट (Money Plant) में ये एक चीज रख दें
मनी प्लांट (Money Plant) में आप शुक्रवार के दिन लाल रंग का कलावा बांध दें। कलावा नहीं हो तो धागा बांध दें। इसे बांधना बहुत शुभ माना जाता है। बांधने के बाद मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि, सौभाग्य की कामना करें। इससे धन संबंधी समस्या का समाधान होगा और धीरे धीरे धन की आवक बढ़ जाएगी।