Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पानी से भरी सुराही घर में रखें जरूर, कभी नहीं होगी धन की कमी

वास्तु टिप्स

वास्तु टिप्स

लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे सुराही के बारे में। सुराही के बारे में सभी ने सुना होगा। सुराही, यानि की पानी भरने के लिये उपयोग में आने वाला मिट्टी का बर्तन। गांवों में आज भी गर्मियों में पानी ठण्डा करने के लिये सुराही या फिर मटका ही प्रयोग किया जाता है, लेकिन आजकल इसकी जगह फ्रिज में रखी पानी की बोतलों ने ले ली है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी से भरी एक सुराही घर में जरूर रखनी चाहिए। घर में पानी से भरी सुराही रखने से कभी धन की कमी नहीं होती। सुराही न मिले तो मिट्टी का छोटा घड़ा रखना भी लाभदायक होता है। ध्यान रखें कि इसमें हमेशा पानी भरा होना चाहिए। साथ ही इसे रखने के लिये उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा को जल के देवता की दिशा माना जाता है।

Exit mobile version