सावन (Sawan) का पवित्र और भोलेनाथ का प्रिय माह श्रावण माह 11 जुलाई, शुक्रवार के दिन से शुरू हो रहा है। यह माह अत्यंत खास रहेगा। इस माह में अगर कोई पहली बार सावन (Sawan) में सोमवार के व्रत रखना शुरू कर रहा है तो इन नियमों का खास ख्याल रखें।
व्रत की शुरूआत करने से पहले व्रत का संकल्प जरूर लें। सुबह नहाने के बाद, साफ वस्त्र धारण करने के बाद अपने मन में भोलेनाथ को याद करते हुए संकल्प लें, साथ ही अपने दिन की शुरूआत ॐ नमः शिवाय के साथ करें और व्रत का संकल्प लें।
साफ-सफाई का रखें ख्याल
जिस दिन व्रत करें उस दिन साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। अपने घर में पूजा-स्थान को साफ रखें, सभी मूर्तियों को साफ करें। शुद्धता का विशेष ख्याल रखें।
मन को शुद्ध रखें
सावन (Sawan) में सोमवार का व्रत अगर कर रहे हैं तो अपने मन को शुद्ध रखें। किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें, किसी को कटु शब्द ना बोले। व्रत वाले दिन तन और मन की शुद्धि जरूरी है। साथ ही झूठ ना बोलें और मांस और मदिरा से दूरी बनाकर रखें।
फलाहार का सेवन करें
सावन सोमवार व्रत में आप पूरे दिन में फल, दूध, पानी का सेवन कर सकते हैं। कुछ लोग निर्जल या एक समय फलाहार भी करते हैं। व्रत में अनाज और नमक न लेने का भी नियम होता है।
पूजन के नियम
सावन (Sawan) सोमवार व्रत के दिन सुबह या शाम, किसी भी समय शिवलिंग या घर की शिव प्रतिमा का पूजन करें।गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें। दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से पंचामृत बना कर अभिषेक करें। बेलपत्र, धतूरा, आक, अक्षत, चंदन, भस्म, फूल आदि चढ़ाएं। ॐ नमः शिवाय या महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
व्रत कथा
सावन (Sawan) सोमवार का व्रत करते हैं तो इस दिन कथा जरूर पढ़ें। व्रत कथा को सुनें या पढ़ें।इससे व्रत पूरा माना जाता है।