Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंकॉक से टैंकर और फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रही है केजरीवाल सरकार

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

‘दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में गहरा रहे ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रही है ।’ ये बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

मुख्यमंत्री दिल्ली में ऑक्सीजन और अस्पतालों की स्थिति पर सरकार के काम की जानकारी दे रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दिल्ली सरकार लगातार राष्ट्रीय राजधानी में आईसीयू बेड और कोविड सेंटर बढ़ाने पर काम कर रही है। इसी के अंतर्गत दिल्ली सरकार दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन के 40 प्लांट लगाएगी ।

जिनमें से आठ प्लांट केंद्र सरकार बनाएगी वहीं 32 प्लांट दिल्ली सरकार लगवाएगी। इसके पहले हम फ्रांस से 21 रेडी-टू-यूज़ ऑक्सीजन प्लांट्स आयात कर रहे हैं। उन्हें तुरंत उपयोग में लाया जा सकता है। ये विभिन्न अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे और इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट का समाधान करने में मदद मिलेगी।’

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 टैंकर (ऑक्सीजन) आयात करने का फैसला किया है, वे कल से आने शुरू हो जाएंगे। हमने इसके लिए वायुसेना के विमानों के उपयोग की अनुमति देने के लिए केंद्र से अनुरोध किया है। वार्ता जारी है, मुझे पूरी उम्मीद है कि वार्ता सफल होगी। यह परिवहन के मुद्दे को हल करेगा।’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन लोगों को धन्यवाद भी दिया जो लगातार इस आपदा में दिल्ली की मदद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मैंने देश के सभी मुख्यमंत्रियों और उद्योगपतियों को मदद के लिए चिट्ठी लिखी थी। हमें सभी से पूरा सहयोग मिल रहा है।मैं सभी मुख्यमंत्रियों, उद्योगपतियों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का शुक्रिया अदा करता हूँ।’

Exit mobile version