नई दिल्ली। दिल्ली सरकार मंगलवार को विधानसभा में अपना पहला डिजिटल बजट पेश कर रही है। उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया विधान सभा में देशभक्ति के थीम पर बजट पेश कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीQ@msisodia जी वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली का बजट पेश कर रहे हैं | LIVE https://t.co/HCP1ZKYrSe
— AAP (@AamAadmiParty) March 9, 2021
कोरोना महामारी को देखते हुए बजट दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में है। इसमें महामारी के मौजूदा दौर में दिल्ली के विकास का खाका पेश किया है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बजट में आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखी जा रही है।
We are aiming towards making Delhi’s per capita income equivalent to Singapore’s per capita income by 2047. A growth of 16% in the income would be required to successfully achieve this goal. It will be difficult but we will work towards making it a success: Delhi Deputy CM pic.twitter.com/0zaySFH3E5
— ANI (@ANI) March 9, 2021
दिल्ली में अभी 1300 ई-बसें हैं, साथ ही कुल 6683 बसें हैं। अगले साल तक इन्हें 7693 कर दिया जाएगा। बसों में पैनिक बटन है और नई बसों में सीसीटीवी कैमरे लगने के साथ ही मार्शल भी तैनात हैं। साथ ही साथ कुछ ही समय में दिल्ली मेट्रो दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो बन जाएगी। अभी कई फेज पर काम जारी है जो जल्द ही पूरा होगा। दिल्ली सरकार ने परविहन विभाग के लिए 9394 करोड़ का प्रावधान किया है और सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
सहेली समन्वय कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी हब को जोड़कर स्थानीय महिलाओं के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर बनाएंगे। चार घंटे आंगनबाड़ी का काम करने के बाद ये लोकल इन्क्यूबेशन के तहत कार्य करेंगी। इसके लिए इन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
नई ई-वाहन पॉलिसी आने के बाद से ई-वाहनों की खरीद का प्रतिशत 0.2 से बढ़कर 2.2 प्रतिशत हो गया है। सिसोदिया ने कहा, हमारा सपना है कि 25 प्रतिशत हो ई वाहन की खरीदारी। 72 से 500 चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने का हमारा लक्ष्य है। हर तीन किलोमीटर पर लोगों को मिले चार्जिंग स्टेशन। जब देश आजादी की सौवीं वर्षगांठ मना रहा होगा तब दिल्ली 100 प्रतिशत प्रदूषण मुक्त हो चुकी होगी। ये एक मुश्किल सपना है लेकिन हम इसे पूरा करेंगे।
सिसोदिया ने कहा कि, हमसे पहले 895 कॉलोनी में थोड़ा बहुत काम हुआ लेकिन 2015 के बाद से 1345 में निर्माण के काम पूरे हुए अन्य में काम चल रहे हैं। 674 जनसुविधा केंद्र उपलब्ध कराए। 250 किलोमीटर लंबी नालियां बनवाईं। 1007 मकान सुल्तानपुरी में आवंटित करने का काम जारी है।
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई है, हमारा सपना है कि दिल्ली में ओलंपिक खेल दिल्ली में हों। सपना है कि अगले 25 साल में दिल्ली में स्पोर्ट्स का इतना अच्छा माहौल हो कि सभी हमारी तरफ उम्मीद भरी नजर से देखें और आजादी के सौवें साल में हम दिल्ली में ओलंपिक खेल आयोजित करें।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज की दिल्ली में 5600 से ज्यादा स्कूल हैं। पिछले छह साल से लगभग 25 प्रतिशत शिक्षा के लिए रखा जाता है। सरकारी स्कूल के बच्चों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग के प्रतियोगी परीक्षाओं में पास हुए। दिल्ली सरकार अब अपना शिक्षा बोर्ड शुरू करने जा रही है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनेगी और बच्चों की पढ़ाई भी उन्हीं मानकों के आधार पर होगी।
इसके साथ ही ‘वर्चुअल दिल्ली’ की थीम पर ऐसा स्कूल बनाया जाएगा जिसमें पढ़ाई चार दीवारों में नहीं बल्कि ऑनलाइन होगी और इसमें दिल्ली के बाहर के बच्चे भी पढ़ सकेंगे जो दिल्ली मॉडल के अनुसार पढ़ना चाहते हैं। पूरे देश से बच्चे इस वर्चुअल स्कूल से जुड़ सकेंगे। दिल्ली सरकार द्वारा स्थानीय निकायों को चार हजार करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी, इसके अलावा स्टांप शुल्क, पार्किंग शुल्क भी स्थानीय निकायों को दिया जाएगा।
दिल्ली के लोगों को हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें उनकी हर बीमारी का पूरा ब्योरा मौजूद होगा जिससे वह कभी भी डॉक्टर के पास जाएं तो पुरानी फाइलों का बोझ न ढोना हो। दिल्ली सरकार अगले साल से महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लिनिक शुरू करेगी। जिससे दिल्ली की माताओं और बहनों को इससे सहायता मिलेगी।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि होम आइसोलेशन और प्लाज्मा बैंक बनाना दोनों इनोवेटिव आइडिया थे जिसकी शुरुआत दिल्ली ने की। जल्द ही हम 60000 प्रतिदिन वैक्सीन लगाने की क्षमता हासिल कर लेंगे जो अब तक 45,000 प्रतिदिन है। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकारी अस्पताल में निःशुल्क वैक्सीन लगेगी इसके लिए 50 करोड़ की राशि का अलग से प्रवाधान किया।
दिल्ली में 12 मार्च से देशभक्ति के कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें आगे के विजन को दर्शाया जाएगा। स्कूलों में एक पीरियड देशभक्ति का होगा। बच्चों को देशभक्त, दूसरों का सम्मान करने वाला और बेहतर इंसान बनाया जाएगा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए पूरी दिल्ली में 500 तिरंगे लहराएंगे। जब सिसोदिया ने ये घोषणा की तो पूरा सदन भारत माता के जयकारे से गूंज उठा।
आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले भगत सिंह और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बाबा साहब के योगदान का विशेष रूप से धन्यवाद देने के लिए बजट में 10 करोड़ का अलग से प्रावधान किया गया है।आजादी की लड़ाई में जिस तरह से दिल्ली ने योगदान दिया, 2047 का भारत कैसा हो और उसमें दिल्ली की क्या भूमिका होगी उसे लेकर दिल्ली और देश के विभिन्न हिस्सों में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम 15 अगस्त 2021 से लेकर 75 हफ्तों तक चलेगा।
दिल्ली सरकार ने 2021-22 के लिए 6900 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो विभिन्न स्रोत से आएंगे। सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली की पर कैपिटा इनकम 1993-94 18 हजार से कुछ ज्यादा थी और 2019-20 में दो लाख से ऊपर है। जो देश में दूसरे नंबर पर है। आज के बजट को मैं इंडिया एट 75 के साथ ही इंडिया एट 100 की आधारशिला के रूप में भी पेश कर रहा हूं। आजादी के सौवें वर्ष में देश स्वतंत्र, शिक्षित देश के रूप में खड़ा हो जिसकी धूरी दिल्ली हो ऐसा बजट हम पेश कर रहे हैं।
सिसोदिया ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा कि, 15 अगस्त 2021 हमारे लिए एतिहासिक तारीख होगी क्योंकि ये आजादी का 75वां वर्ष होगा। ये सदन 1912 से 1926 तक अखंड भारत का सदन रहा। हमारा यह बजट देशभक्ति बजट होगा। पूरे 75 सप्ताह तक सरकार पूरी दिल्ली में आजादी के पर्व पर विभिन्न आयोजन करेगी।
बजट के लिए विधानसभा रवाना होते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सब तैयार है… आज मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में अपना सातवां बजट पेश करने जा रहा हूं। यह बजट पेपरलेस होगा। ज्यादा जानकारी के लिए बने रहिए…।’