पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के दोमुंहेपन ने किसानों के प्रति उनकी कटिबद्धता की कमी को बेनकाब किया है।
यहां अपनी सरकार की ‘पंजाब स्मार्ट कनेक्ट‘ योजना के दूसरे चरण के लांच के समय कैप्टन अमरिंदर ने संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल ‘छलिया‘ हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां कभी वह नहीं करतीं जो कहती हैं या वह नहीं कहतीं जो करती हैं।
किसानों को भ्रमित कर विपक्ष अपनी ‘राजनैतिक जमीन’ तैयार कर रहा है : मोदी
उन्होंने कहा कि जब पंजाब सरकार ने विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ कानून पारित किये तो आप व शिअद दोनों ने समर्थन किया पर बाद में अपने राजनीतिक हितों के अनुरूप सुर बदला और अब किसान आंदोलन का फायदा उठाने के लिए फिर मुद्दे पर यू-टर्न लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिअद केंद्र का हिस्सा थी जब कृषि अध्यादेश लाये गये और दिल्ली में आप सरकार ने एक कानून को अधिसूचित करने में जरा भी देर नहीं की।
स्क्रैप व्यापारी की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
दिल्ली विधानसभा में श्री केजरीवाल के कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ने को ‘ड्रामेबाजी‘ करार देते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पिछले महीने ही उन्होंने एक कानून को अधिसूचित कर कृषि कानूनों को अपनी स्वीकृति दी थी।
उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल और आप का जनता के लिए एक चेहरा है औैर उनका असली चेहरा दूसरा।