दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की 6 गारंटी का वादा किया। इसमें चुनाव में जीत के बाद पंजाब के लोगों को फ्री इलाज, दवाएं और टेस्ट का वादा किया गया है। इसके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सीएम चन्नी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। क्या नवजोत सिंह सिद्धू AAP में आएंगे? इसपर केजरीवाल ने कहा कि यह काल्पनिक सवाल है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सीएम ने यह भी कहा कि पार्टी पंजाब में जल्द अपने सीएम फेस का ऐलान करेंगे। पंजाब सीएम चरणजीत सिंह पर निशाना साधते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि केजरीवाल की नकल करना आसान है लेकिन चीजों पर अमल करना मुश्किल।
केजरीवाल ने दी स्वास्थ्य सेवाओं की 6 गारंटी
– पंजाब के हर शख्स को मुफ्त और अच्छा इलाज।
– सारा इलाज, टेस्ट, दवाई मुफ्त। पंजाब में 20 लाख रुपए का ऑपरेशन भी मुफ्त कराया जाएगा।
– पंजाब के हर शख्स को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा। जिसमें MRI, एक्सरे आदि सब रिपोर्ट होंगी।
लखनऊ आएंगे PM मोदी, कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास
– पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर ‘पिंड क्लीनिक’, इनकी कुल संख्या 16 हजार होगी।
– पंजाब में जितने भी राज्य सरकार के हॉस्पिटल हैं, उनको अच्छा और शानदार बनाया जाएगा, बड़े स्तर पर नए हॉस्पिटल खोले जाएंगे।
– पंजाब में अगर किसी शख्स की सड़क दुर्घटना होती है तो उसका फ्री इलाज AAP सरकार कराएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल से पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से जुड़ा सवाल पूछा गया कि उन्होंने बुधवार को बकाया बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है। इसपर केजरीवाल ने कहा, ‘केजरीवाल की नकल करना आसान है, अमल करना मुश्किल है, इसके लिए साहस और हिम्मत चाहिए।’ केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में पहली बार AAP सरकार बनने के बाद कई दागी अफसरों को हटाया गया था, वहीं पंजाब में दागियों को मंत्री बनाया जा रहा है।