Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विरोध के बीच पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे केजरीवाल, भाषण के दौरान मंच से गिरे

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

दिल्ली के नांगल गांव में कथित रूप से गैंगरेप के बाद नौ साल की बच्ची की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में सियासत गर्माती जा रही है। पीड़ित परिवार की ओर से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, तब उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।

यहां पर अरविंद केजरीवाल को लोगों का विरोध किया, हालांकि बाद में मुख्यमंत्री वहां मौजूद मंच पर ज़रूर पहुंच पाए। लेकिन तभी उन्हें वहां भीड़ होने के कारण धक्का लगा और वह मंच से गिर गए, जहां उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने संभाला। इसके बाद अरविंद केजरीवाल गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।

दिल्ली सरकार की ओर से अब पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है। साथ ही इस मामले की अब मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी।

दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार बनी बच्ची के माता-पिता से मिले राहुल गांधी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से बड़े वकीलों को लगाया जाएगा, ताकि दोषियों को कड़ी सज़ा मिल सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली कैंट इलाके में रविवार को नौ साल की बच्ची की मौत की खबर सामने आई थी। परिवार वालों का आरोप है कि बच्ची का रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस केस में हत्या, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version