नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि पिछले सप्ताह इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ बैठक की थी। इस बैठक में मुझे बहुत से अच्छे सुझाव मिले हैं, जिन पर मैं काम कर रहा हूं। आने वाले दिनों में इंडस्ट्री के क्षेत्र में कुछ अहम घोषणाएं होंगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि उद्योग को रास्ते पर लाने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक बार में 8 रुपए डीजल के दाम को कम कर दिए। शायद एक बार में डीजल के रेट में इतने रुपए की कमी देश में पहली बार किया गया था। उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों से लेकर, होटल और साप्ताहिक बाजार को खोल दिया। हमने रोजगार बाजार भी शुरू किया है।
I am happy that with the help of everyone, the #COVID19 situation in the national capital is under control now. The way Delhi has been dealing with COVID-19 situation is being discussed in the country as well as across the world: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/cbv8k9gkAa
— ANI (@ANI) August 23, 2020
उन्होंने कहा कि इस समय ट्रांसपोर्ट की बहुत ज्यादा समस्या हो रही है। मैंने केंद्र सरकार से अपील की है। दिल्ली में अब कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है। दिल्ली में हम मेट्रो खोलना चाहते हैं। दिल्ली में ट्रायल के आधार अब पर मेट्रो चलने की इजाजत मिलनी चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि सब की मदद से दिल्ली में कोरोना की स्थिति अब काबू में है। जिस प्रकार दिल्ली कोरोना स्थिति से निपट रही है। उसकी चर्चा देश-दुनिया में की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में केवल एक बार लॉकडाउन किया और फिर धीरे-धीरे 1 जून से कई क्षेत्रों में काम शुरू कर दिया है। शायद दिल्ली ही एक मात्र ऐसा शहर है। जहां दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया गया है। हमने समझा कि काम और कोरोना प्रबंधन एक साथ किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के 15-20 दिन तक समस्या हुई और कोरोना के मामले भी बढ़े, लेकिन हमने दोबारा लॉकडाउन नहीं किया।