Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैटरनिटी लीव पर गए केन विलियमसन

kane williomson

केन विलियमसन

नई दिल्ली| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। दूसरा टेस्ट मैच 11 दिसंबर से वेलिंगटन में खेला जाना है। कीवी कोच गैरी स्टीड ने गुरुवार को बताया विलियमसन घर लौट गए हैं और अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ रहेंगे। टॉम लाथम उनकी जगह टीम की कमान संभालेंगे। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने एक पारी और 134 रनों से जीत दर्ज की थी और उस मैच में विलियमसन ने 251 रनों की पारी खेली थी।

ICC T20 WC 2021 में रोहित शर्मा या विराट कोहली में से किसे होना चाहिए कप्तान?

विलियमसन दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं इसको लेकर चर्चा तब से चल रही है, जब वह यह कहकर घर लौटे थे कि पत्नी की मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिए उन्हें जाना होगा। स्टीड ने पहले कहा था कि विलियमसन दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ चुके हैं, लेकिन फिर उन्होंने बयान जारी कर बताया कि उन्होंने दूसरे टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। स्टीड ने कहा, ‘केन घर लौटेंगे। मुझे लगता है कि यह उनके और सारा के लिए सही होगा। वह पहले ऐसे शख्स नहीं हैं, जो अपने बच्चे के जन्म के लिए टेस्ट मैच छोड़ रहे हैं…’

विलियमसन ने पिछले सप्ताह ही बताया था कि वह मिड दिसंबर में पिता बनने वाले हैं। स्टीड ने कहा कि उनकी पैटरनिटी लीव को लेकर टीम ने उन्हें सपोर्ट किया है।

Exit mobile version