Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केरल विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 86 प्रत्याशियों की सूची जारी की

केरल विधानसभा चुनाव

केरल विधानसभा चुनाव

केरल। केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 86 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसमें केएसयू के प्रदेश अध्यक्ष केएम अभिजीत को कोझिकोड से तो पूर्व सीएम ओम्मन चांडी को पुथुपल्ली से प्रत्याशी बनाया गया है। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने रविवार को यह सूची जारी की।

रामचंद्रन ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस ने आज जो सूची जारी की है वह एक पीढ़ी का बदलाव दिखाती है। राहुल गांधी ऐसी सूची चाहते थे। वह सूची में नए चेहरों को प्राथमिकता देना चाहते थे।

रमेश चेन्निथला हरिपद से प्रत्याशी

वीटी बलराम को थ्रिथला , शफी परमबिल को पलक्कड़ , अनिल अक्कारा को वडक्कनचेरी से प्रत्याशी बनाया है। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला को हरिपद , पद्मजा वेणुगोपाल को त्रिसूर , वीडी सतीशन को पैरावुर, के. बाबू को थ्रिपुन्नीथुरा, पीटी थॉमस को थेरीक्कारा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी तरह के. मुरलीधरन नेमाम, बिंदु कृषणा कोल्लम , आर. सेल्वराज नेयत्तीनकारा , डॉ. एसएस लाल कझाकोट्टम से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं। नेमाम सीट पर केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कुम्मानम राजेशेखरन का मुरलीधरन से मुकाबला होगा।

Exit mobile version